उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु नवरात्रि के पावन पर्व पर “मिशन शक्ति” फेज-05 के विशेष अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एस.एस.डी.इंटर कॉलेज सॉफ़ीपुर की कक्षा -12 की छात्रा कु०प्रतिभा को बनाया गया एक दिन का बसईमौ0पुर थाना प्रभारी व आइवे इटंरनेशनल की कक्षा 11 की छात्रा सांझी को बनाया गया एक दिन का प्रभारी महिला थाना ।📍📍
थाना प्रभारी बसईमौ0पुर व प्रभारी महिला थाना द्वारा थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्या को सुना गया, थानाक्षेत्र में वाहन चैकिंग व नवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिरो की सुरक्षा व्यवस्था का भौतिक निरीक्षण किया गया ।
About Author
Post Views: 1,178