वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के अन्तर्गत फिरोजाबाद पुलिस द्वारा गौ तस्कर / वध करने वाले गैंगलीडर नौसाद के गैंग को किया गया पंजीकृत ।
जनपद में शान्ति व्यवस्था को अक्षुण बनाए रखने एवं अपराध / अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु एसएसपी फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में आदतन अपराधियों पर की जा रही है कड़ी कार्यवाही ।
 शातिर / आदतन अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 07-10-2024 को जनपद के थाना रामगढ पर गौ तस्करी / वध करने वाले 01 गैंग के कुल 04 अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी है गैंग पंजीकरण की कार्यवाही….
 उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के अन्तर्गत गिरोह को प्रदान किया गया गैंग संख्या डी-78/2024
 गैंगलीडर नौसाद व गैंग के अन्य 03 साथियों पर विभिन्न जनपदों के थानों में संगीन अपराधों से सम्बन्धित दर्जनों अभियोग हैं पंजीकृत……….
 फिरोजाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्तों की सर्विलांस आदि के माध्यम से रखी जायेगी निगरानी…..
 साथ ही अभियुक्तों के जमानतदारों पर भी रखी जायेगी कडी निगरानी……
 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को अक्षुण बनाए रखने के प्रति है कटिबद्ध….
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण बनाए रखने तथा अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु शातिर / आदतन अपराधियों के विरुद्ध फिरोजाबाद पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 07-10-2024 को जनपद के थाने रामगढ पर गौ तस्करी / वध करने वाले 04 शातिर अभियुक्तों के विरुद्ध गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की गयी है, जिसमें गैंग को डी-78/2024 नम्बर प्रदान किया गया है । गैंग के सभी 04 अभियुक्तों पर जनपद फिरोजाबाद के विभिन्न थानों एवं अन्य जनपद के विभिन्न थानों में गौ तस्करी व विभिन्न मामलों से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत है । गैंगलीडर नौसाद अपने अन्य 03 साथियों के साथ मिलकर गौ तस्करी / वध जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देता है ।
नाम पता गैंग लीडर-
1-नौसाद पुत्र निसार निवासी मौहल्ला अफसरी इस्माइल पुर सरकारी काँलोनी थाना गुरसराय गंज जिला कन्नौज हाल निवासी भूरा के मकान में किराये पर अजमेरी गेट गली न0 25 थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 30 वर्ष
गैंग के अन्य सदस्यों का नाम व पताः-
1-मुसीर पुत्र मौहम्मद शाह उम्र करीब 31 वर्ष निवासी हबीबगंज रहमानिया स्कूल के पास सैय्यद वाली गली थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 45 वर्ष
2-साबिर पुत्र रफीक निवासी 30 फुटा रोड गली न0 5 थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 31 वर्ष
3.आमीन पुत्र मोहम्मद शाह निवासी हबीबगंज रहमानिया स्कूल के पास सैय्यद वाली गली थाना रामगढ जाल फिरोजाबाद उम्र करीब 24 वर्ष

गैंग द्वारा किये गये अपराध की सूचीः–
क्र0स0 मु0अ0स0 धारा नाम थाना जनपद
1. 594/2023 307 IPC (पु0मु0) रामगढ, फिरोजाबाद
2. 595/2023 3/5/8 गौवध अधि0 11 घ पशु क्रूरता अधि0, रामगढ, फिरोजाबाद
3. 596/2023 3/25/27 A ACT रामगढ, फिरोजाबाद
4. 646/17 295ए भादवि व 3/5/8 गौवध अधिनियम व 7सीएलए एक्ट कोतवाली गुरसहाय गंज कन्नौज
5. 649/17 504/506 भादवि कोतवाली गुरसहाय गंज कन्नौज
6. 713/17 2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली गुरसहाय गंज कन्नौज
7. 555/18 3/5/8 गौवध अधिनियम कोतवाली गुरसहाय गंज कन्नौज
8. 597/2023 4/25 A ACT रामगढ, फिरोजाबाद
9. 598/2023 4/25 A ACT रामगढ, फिरोजाबाद
10. 428/20 25/27 आर्म्स एक्ट रामगढ फिरोजाबाद
11. 599/2023 4/25 A ACT रामगढ, फिरोजाबाद
12. 671/2023 2/3 गैंगस्टर एक्ट रागमढ फिरोजाबाद

।। फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh