आज दिनाँक 07.10.2024 को अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ० चंद्रशेखर की अध्यक्षता मे जनपद स्तर पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना, संचारी रोग नियंत्रण अभियान व अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमो की समीक्षा गई।
बैठक में निर्देशित किया गया कि जननी सुरक्षा योजना के सभी लाभार्थियों का भुगतान 48 घंटे के भीतर करना सुनिश्चित करें व आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा कर डेंगू जाँचो को बढ़ाया जाये।
बैठक मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राम बदन राम,मण्डलीय नोडल अधिकारी डॉ० आनंद, डॉ० हंसराज, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० कमल वर्मा, डॉ० नरेंद्र मंगोरिया, डॉ० पवन वर्मा, मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक पवन कुमार,डीपीएम मोहम्मद आलम, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर श्री प्रवल प्रताप सिंह, डॉ० रजनीकांत सहित सभी अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, यू0पी0एच0सी0 प्रभारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh