वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भगवान राम पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले अभियुक्त पृथ्वीराज को किया गिरफ्तार ।
सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा 24*7 घंटे रखी जा रही है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, एक्स (ट्विटर), फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि) पर सतर्क निगरानी ।
कृपया बिना प्रमाणिकता जाने किसी भी मैसेज / ऑडियो / वीडियो को शेयर न करें ।
शांति सौहार्द बिगाडने वाले असमाजित तत्वों को विरूद्ध की जाएगी कड़ी कानूनी कार्यवाही ।
जनपद पुलिस जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए है कटिबद्ध ।
दिनांक 05-10-2024 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा भगवान राम पर अमर्यादित टिप्पणी की गयी थी । सोशल मीडिया सेल पुलिस टीम द्वारा उक्त युवक द्वारा किए गए पोस्ट का तत्काल संज्ञान लिया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा प्रकरण में तत्काल ही थाना नगला खंगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया था । गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 06-10-2024 को इंस्टाग्राम पर भगवान राम पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले अभियुक्त पृथ्वीराज पुत्र विनोद कुमार निवासी नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद को नगला खंगर से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-पृथ्वीराज पुत्र विनोद कुमार निवासी नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री गिरीश कुमार थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 राजेश कुमार थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
3-उ0नि0 गुरूप्रसाद थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
4-है0का0 रिंकू थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।