शॉर्ट सर्किट से किराना स्टोर में लगी आग, लाखों का नुकसान

फिरोजाबाद,के थाना दक्षिण क्षेत्र के मालवीय नगर में स्थित मनोज किराना स्टोर में बीती रात शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। आग देर रात करीब 12 बजे लगी और कुछ ही समय में दुकान में रखे सामान ने आग पकड़ ली। आग लगने से दुकान में रखा किराना सामान और अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया आग से लगभग लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और शॉर्ट सर्किट को आग लगने का मुख्य कारण माना जा रहा है।

About Author

Join us Our Social Media