जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की उपस्थिति में सिरसागंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को न केवल सुना, अपितु कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान प्रस्तुत किया। साथ ही कुछ समस्याओं के समाधान हेतु राजस्व और पुलिस अधिकारियों की टीम बनाकर मौके पर भेजकर उनका समाधान भी प्रस्तुत किया। इस दौरान राजस्व संबंधी, कानून व्यवस्था संबंधी, पूर्ति संबंधित, बेसिक शिक्षा संबंधी, पंचायती राज संबंधित, ग्राम विकास संबंधित समस्याएंे आई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक ऐसा फरियादी बुजुर्ग भी आया जो 10 साल से अपनी भूमि पर पट्टा न होने पर परेशान था। जिलाधिकारी ने उस बुजुर्ग की समस्या को न केवल सुना अपितु संबंधित लेखपाल और तहसीलदार को निर्देशित करते हुए मौके पर भेजकर सभी स्थितियों का पता लगाने का निर्देश भी दिया। इसी दौरान एक अन्य फरियादी जिसका नाम आकिल पुत्र इब्राहिम, सराय भरथरा का निवासी था। उसकी जमीन पर कुछ दबंग कब्जा करना चाहते थे। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सामने रोते हुए अपनी फरियाद सुनाई। जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत एस0ओ0 सिरसागंज को निर्देशित किया की तत्काल जांच कर अभिलम्ब विधिक कार्यवाही करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 70 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 8 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
इसी दौरान जिलाधिकारी के समक्ष रेवेन्यू बार एसोसिएशन सिरसागंज ने जिलाधिकारी से मांग की, कि तहसील सिरसागंज बने 8 वर्ष व्यतीत हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उपनिबंधक कार्यालय तहसील सिरसागंज स्थापित नहीं किया गया है, जिससे तहसील सिरसागंज की जनता को बैनामा आदि की रजिस्ट्री हेतु शिकोहाबाद जाना पड़ता है, जिससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपनिबंधक कार्यालय तहसील परिसर सिरसागंज में स्थापित किया जाए, दूसरी उनकी मांग थी कि सिरसागंज में तहसीलदार की नियुक्ति न होने के कारण धारा 67 के वादों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है, जिससे काफी पत्रावलियां विचाराधीन पड़ी हुई हैं। तहसीलदार सिरसागंज की नियुक्ति यथा शीघ्र की जाए, जिलाधिकारी ने उनकी समस्त मांगों का यथा शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। इस तरह जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जन शिकायतों का निस्तारण कर जनता को न केवल प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा किया, अपितु प्रशासन की लोक कल्याणकारी स्वरूप को भी अभिव्यक्त किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राम बदन राम, बीएसए आशीष पाण्डेय, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी सिरसागंज, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार