फिरोजाबाद मुठभेड़ में पुलिस ने दो लुटेरों को दबोचा पैर में लगी गोली
फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में मैनपुरी अरांव रोड पर पुलिस और लुटेरा गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए, जबकि तीन अन्य बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से बाइक, दो देशी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाशों का एक गैंग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। जैसे ही बदमाशों ने पुलिस को देखा, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए, जिनकी पहचान फेजान और धांसू के रूप में हुई है दोनों बदमाश पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं।
About Author
Post Views: 1,213