[6:45 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में शुक्रवार परेड की ली गई सलामी ।

⏭️ शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों को लगवाई गयी दौड़ ।

⏭️ अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाई गयी ड्रिल की कार्यवाही ।

⏭️ परेड के पश्चात महोदय द्वारा किया गया पुलिस लाइन की समस्त शाखाओं, फैमिली लाइन व निर्माणाधीन इमारतों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा आज दिनांक 04-10-2024 को पुलिस लाइन फिरोजाबाद में शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी । परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी लाइन श्री प्रवीन तिवारी द्वारा किया गया । आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । तत्पश्चात महोदय द्वारा परेड में उपस्थित पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु परेड़ ग्राउण्ड में दौड़ लगवाई गयी साथ ही टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक करते हुए सम्पूर्ण ड्रिल की कार्यवाही करवाई गयी ।

परेड के पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड, लाइब्रेरी, कैंटीन, स्टोर, परिवहन शाखा, भोजनालय, आटाचक्की, बारबर शॉप, पुलिसकर्मियों के बैरक, फैमिली लाइन, निर्माणाधीन इमारतों आदि का निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन / शिकोहाबाद, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन फिरोजाबाद एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
[6:45 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: सम्बन्धित वीडियो क्लिप-
[6:45 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: 🚔🚔 मिशन शक्ति फेस-05 के तहत थाना जसराना क्षेत्रान्तर्गत पिंक बूथ व पाढम चौकी के नवनिर्मित भवन का शुभारम्भ अपडेट दिनांक 04-10-2024 जनपद फिरोजाबाद । 🚔🚔

‼️ उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु नवरात्रि के पावन पर्व पर “मिशन शक्ति” फेज-05 के विशेष अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना जसराना क्षेत्रान्तर्गत पाढ़म चौकी के नवनिर्मित भवन व राजकीय महिला इंटर कॉलेज के पास पिंक बूथ का किया गया शुभारम्भ । ‼️

👉 थाना जसराना के पाढ़म चौकी पर नवनिर्मित भवन का क्षेत्राधिकारी जसराना द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया है जिससे आमजन के मध्य पुलिस की प्रत्यक्षता अधिक से अधिक बनी रहे साथ ही छोटी से छोटी घटना / सूचना पर अविलम्ब / समयबद्ध कार्यवाही की जा सके ।

👉 …
[6:45 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: नवनिर्मित पिंक बूथ थाना जसराना 👇👇
[6:45 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: थाना जसराना के पाढ़म चौकी पर नवनिर्मित भवन का शुभारम्भ विडियो 👇👇
[6:45 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: थाना जसराना क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज की 11th की छात्राओं काजल व वैशाली द्वारा फीता काटकर पिंक बूथ का किया गया शुभारम्भ वीडियो । 👇
[6:45 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: #FirozabadPolice उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु नवरात्रि के पावन पर्व पर “मिशन शक्ति” फेज-05 के विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना जसराना क्षेत्रान्तर्गत पाढ़म चौकी के नवनिर्मित भवन व राजकीय महिला इंटर कॉलेज के पास पिंक बूथ का शुभारम्भ करने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा दी गयी बाइट । 👇👇
[6:45 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: 🚔🚔 मिशन शक्ति फेस-05 के तहत थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत पिंक बूथ का शुभारम्भ अपडेट दिनांक 04-10-2024 जनपद फिरोजाबाद । 🚔🚔

‼️ उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु नवरात्रि के पावन पर्व पर “मिशन शक्ति” फेज-05 के विशेष अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत एटा चौराहे पर पिंक बूथ का किया गया शुभारम्भ । ‼️

👉 बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज की 12th की छात्राओं साक्षी परिहार व यति तिवारी द्वारा फीता काटकर थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के एटा चौराहा स्थित पिंक बूथ का किया गया शुभारम्भ ।

👉 शुभारम्भ के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद, क्षेत्राधिकारी जसराना, प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद, थानाध्यक्ष जसराना मय पुलि…
[6:45 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: #FirozabadPolice बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज की 12th की छात्राओं साक्षी परिहार व यति तिवारी द्वारा फीता काटकर थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के एटा चौराहा स्थित पिंक बूथ का किया गया शुभारम्भ वीडियो । 👇👇
[6:45 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु नवरात्रि के पावन पर्व पर “मिशन शक्ति” फेज-05 के विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत एटा चौराहे पर पिंक बूथ का शुभारम्भ करने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा दी गयी बाइट । 👇👇
[6:45 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: 📍📍मिशन शक्ति फेज 05 अपडेट दिनांक 04-10-2024 जनपद फिरोजाबाद ।📍📍

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर “मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है जागरुक ।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत ‘ दाऊ दयाल इंटर कॉलेज पर छात्राओं / शिक्षिकाओं को मिशन शक्ति , के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर किया गया जागरुक ।

 जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी व समस्त चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों में रैली / संगोष्ठी आदि के माध्यम से किया जा रहा है जागरुक ।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु शारदीय नव…
[6:45 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: 👇थाना उत्तर ।
[6:45 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: 👇👇थाना बसईमौ0पुर ।
[6:45 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: 👇👇थाना जसराना ।
[6:46 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: 👇👇थाना खैरगढ़ ।
[6:46 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: 👇👇थाना मटसैना ।
[6:46 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: 👇👇थाना नसीरपुर ।
[6:46 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: 👇👇थाना रामगढ़ ।
[6:46 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: 👇👇थाना रसूलपुर ।
[6:46 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: 👇👇थाना टूण्डला ।
[6:46 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: अपडेट दिनांक 04-10-2024 जनपद फिरोजाबाद ।
जनपद फिरोजाबाद में जनशिकायतों के निस्तारण में तेजी व पारदर्शिता / निष्पक्षता हेतु एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा शुरु किया गया है विशेष अभियान
 विशेष अभियान के अन्तर्गत फिरोजाबाद पुलिस द्वारा शिकायतकर्ताओं के मौके पर जा कर कुल 75 शिकायतों का किया गया निस्तारण..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में जनपद में आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली जनशिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु शुरू किया गया है विशेष अभियान । इस अभियान का नोडल अधिकारी श्री अखिलेश भदोरिया अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को नामित किया गया है ।
 विशेष अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा शिकायतकर्ता के …
[6:47 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: फिरोजाबाद स्क्रिप्ट

फिरोजाबाद मुठभेड़ में पुलिस ने दो लुटेरों को दबोचा पैर में लगी गोली

फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में मैनपुरी अरांव रोड पर पुलिस और लुटेरा गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए, जबकि तीन अन्य बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से बाइक, दो देशी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाशों का एक गैंग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। जैसे ही बदमाशों ने पुलिस को देखा, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए, जिनकी पहचान फेजान और धांसू के रूप में हुई है दोनों बदमाश पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं।
[6:48 PM, 10/4/2024] Deepak BB Sir: फ़िरोज़ाबाद के थाना फरिहा क्षेत्र के गांव खुसखपुरा में पशुओं को चारा देते बक्त झोपडी की दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा, मलबे में दबकर एक वृद्ध की हुयी मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वीओ -गांव ख़ुशक पुरा में शुक्रवार की सुवह करीव साढ़े 10 बजे मिट्टी की दीवार गिरने बड़ा हादसा हुआ है,बताया जाता है पशुओं को चारा डालते समय 72 वर्षीय एबरन सिंह मलबे दव गये, जिससे मोके पर ही मौत हो गयी, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,वही पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार