फिरोजाबाद में पिंक बूथ का शुभारंभ महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा पर जोर

फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र की चौकी सुहागनगर में आज महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के उद्देश्य से पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर 11वीं कक्षा की छात्रा एलिस और फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने फीता काटकर इस पहल का शुभारंभ किया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के प्रति सुरक्षा और सुविधा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। पिंक बूथ पर महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, साथ ही उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस से संपर्क करने में सहूलियत भी मिलेगी।एसएसपी सौरभ दीक्षित ने इस पहल को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि यह बूथ महिलाओं को हर परिस्थिति में मदद करने के लिए तत्पर रहेगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार