मिशन शक्ति फेज 05 अपडेट दिनांक 03-10-2024 जनपद फिरोजाबाद ।📍
माननीय मुख्यमंत्री महोदय की प्रेरणा से जनपद में मिशन शक्ति फेज 05 का किया गया शुभारम्भ ।
 श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज 05 के तहत छात्राओं / बालिकाओं / महिलाओं के जागरूकता हेतु चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति , एंटीरोमियों, महिला बीट भ्रमण एवं ऑपरेशन जागृति के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायतों , वार्ड / मौहल्लों , कस्बा , स्कूल / विद्यायलों में जाकर बच्चों को किया गया जागरुक ।
 नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में जागरुकता अभियान मिशन शक्ति , एंटीरोमियों, महिला बीट भ्रमण एवं मिशन शक्ति फेज 05 अभियान के अन्तर्गत छात्राओं / बालिकाओं / महिलाओं को विभिन्न टोल फ्री नम्बर , साइबर , सोशल मीडिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर किया जा रहा है जागरुक ।
 इसी क्रम में नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना दक्षिण क्षेत्रान्तर्गत छात्राओं / शिक्षिकाओं को मिशन शक्ति , के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर किया गया जागरुक । इस दौरान, थाना प्रभारी दक्षिण एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण रहे उपस्थित ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में आज दिनांक 03-10-2024 को मिशन शक्ति फेज 05 अभियान के सम्बन्ध में जो कि महिलाओं के विरूद्ध होंने वाले अपराधों के प्रति उत्तर प्रदेश शासन की जीरो टोलरेंस नीति / अपराधों पर नियत्रण एवं महिलाओं / बालिकाओं को जागरूक बनाए जाने हेतु पूर्व से चल रहे अभियान मिशन शक्ति, एंटीरोमियो, महिला बीट एवं ऑपरेशन जागृति के अन्तर्गत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत पंचायतों, स्कूल / विद्यालय तथा शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड / मौहल्लों में शत प्रतिशत अभियान की सफलता को दृष्टिगत रखते हुए अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं महिलाओं के प्रति होंने वाले अपराधों को पूर्णतः नियंत्रण करने हेतु जनपद में अभियान के सफलता हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर नोड़ल अधिकारी के पर्यवेक्षण में समस्त क्षेत्राधिकारी / प्रभारी निरीक्षक अपने-2 क्षेत्रान्तर्गत जागरूकता अभियान में प्रतिभाग किया जा रहा है ।
विभिन्न टोल फ्री नम्बर डॉयल 112 , 1098, 1090, 181, 101, 108 की विस्तृत जानकारी दी गयी । इसी क्रम में कार्यक्रम में मौजूद बालिकाएं व युवतियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है । जिसमें अभियान के सम्बन्ध में अनुकूल प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है ।
मिशन शक्ति फेज 05 अभियान के प्रमुख उद्देश्यः-

▪️ युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा के बारे में जागरुक व सचेत करना ।

▪️ पाक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरुक व सचेत करना ।

▪️ किशोरियों के साथ स्वस्थ रिलेशनशिप व जीवनशैली पर जागरुक करना ।

▪️ महिलाओं व बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरुकता पैदा करना ।

▪️ समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में जागरुक करना एवं ऐसे मामलों में कमी लाना । विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना ।

प्रशिक्षित पुलिस टीम द्वारा ग्राम-ग्राम जाकर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों तथा पीडित महिलाओं/ किशोरियों की काउंसलिंग व रेफरल सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी साथ ही सोशल मीडिया एवं साइबर अपराध सम्बन्धी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की जाएगी ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार