मिशन शक्ति अभियान (फेस-05) के तहत पिंक बूथ शुभारम्भ अपडेट दिनांक 03-10-2024 जनपद फिरोजाबाद ।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर “मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के विशेष अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना दक्षिण क्षेत्र की सुहागनगर चौकी पर पिंक बूथ का किया गया शुभारम्भ ।
ज्ञानलोक इंटर कॉलेज की कक्षा 11th की छात्रा एलिश द्वारा फीता काटकर पिंक बूथ का किया गया शुभारम्भ ।
शुभारम्भ के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक दक्षिण मय पुलिस टीम व ज्ञानलोक इंटर कॉलेज की शिक्षिकाएँ / छात्राएँ रहीं मौजूद ।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर “मिशन शक्ति” फेज-05 के विशेष अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर आज दिनांक 03-10-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा थाना दक्षिण क्षेत्रान्तर्गत सुहागनर चौकी पर बने पुलिस पिंक बूथ का शुभारम्भ किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा बताया गया कि पिंक बूथ पर महिला पुलिसकर्मी नियुक्त होगीं जो कि वन स्टॉप फैसीलिटेड के तहत कार्य करेगा जिसमें महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा से सम्बन्धित समस्याओं का तत्काल निदान करते हुए अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायतों को सम्बन्धित विभाग को प्रेषित किया जाएगा । साथ ही अवगत कराया गया कि मिशन शक्ति फेज -05 के तहत महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा के तहत उनको विभिन्न टोल फ्री नम्बरों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब), साइबर सम्बन्धी अपराध आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा ।
विभिन्न हैल्पलाइन नम्बरः-
o पुलिस -112
o फायर – 101
o एम्बुलेंस – 102/108
o महिला सहायता – 1090
o चाइल्ड हेल्पलाइन – 1098
o मुख्यमंत्री हेल्पलाइन – 1076