जांच करने गए पुलिसकर्मी से महिलाओं का हुआ विवाद
शिकोहाबाद के एटा रोड स्थित चौमुखी मंदिर से लगभग 100 मीटर दूर स्थित एक मीट की दुकान लकड़ी के खोखे में संचालित है। इसको लेकर हिंदूवादी संगठन के नाम एक युवक ने पुलिस प्रशासन को एक्स पर पोस्ट किया था। जिसकी जांच शिकोहाबाद पुलिस के पास आई थी। मंगलवार दोपहर थाना शिकोहाबाद से एक उप निरीक्षक एवं एक सिपाही जांच करने के लिए मीट की दुकान पर पहुंचे तो लकड़ी के खोखे के अंदर मीट बेचा जा रहा था।दुकान के बाहर से कांच लगा हुआ था। जब सिपाही ने दुकान के अंदर काम कर रहे इकरार नामक युवक से बातचीत कर पूछताछ की। तभी उस इलाके में रह रहीं कुछ महिलाएं आगे आ गईं। देखते ही देखते उनका पुलिसकर्मी से इस बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक महिला अचानक
अनियंत्रित होकर लकड़ी के खोखे पर जा गिरी। इससे दुकान के बाहर लगा हुआ कांच टूट गया। महिलाओं का पुलिसकर्मी से विवाद बढ़ गया। इस विवाद में सिपाही के खरोंच भी आई हैं। पुलिस ने विवाद में सामने आए एक युवक को हिरासत में ले लिया। जबकि दुकान संचालक इकरार मौका पाकर भाग गया। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक समीर का शांतिभंग की धारा में चालान किया है।