फ़िरोज़ाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के गांव सोफीपुर में बालिका से बाइक टच होने के बाद हुयी दो पक्षों में जमकर मारपीट,महिला समेत दो घायल,पिटाई का लाइव वीडियो शोसल मीडिया पर हुआ वायरल
वीओ – लाइव मारपीट की तस्वीर है गांव सोफीपुर इलाके की, बायरल वीडियो में देख सकते है दो पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट हो रही है, बताया जाता है, इस मारपीट में दोनों पक्षों की तरफ से एक महिला और एक किशोर घायल हुये है,बताया जाता है जितेंद्र और पूनम नामक पड़ोसी दो पक्षों में बालिका से बाइक टच होने को लेकर कहासूनी मारपीट हुयी है, पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर जाँच शुरू कर दी है,
About Author
Post Views: 1,202