थाना नारखी क्षेत्र कोटला रोड स्थित एक दुकान के बाहर चारपाई पर मृत मिला युवक, परिजनों में मचा कोहराम
फ़िरोज़ाबाद-रविवार की सुबह थाना नारखी क्षेत्र कोटला रोड पर स्थित एक बंद दुकान के बाहर चारपाई पर मृत युवक के होने की खबर वहां आसपास के गुजरते ग्रामीणों को पता चली तो हड़कंप मच गया। मृतक के परिजन भी आ गए। सूचना पर सीओ टूण्डला संग थाना पुलिस भी पहुँच गई, सीओ टूण्डला ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद बताया युवक का नाम राजन सिंह पुत्र रामसिंह है, गांव के बाहर धुलाई सेंटर व पंचर की दुकान चलाता था, शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
About Author
Post Views: 1,205