फ़िरोज़ाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव बधेश्वरा में एक विवाहिता को ससुरालीजनो ने जहर देकर मार डाला,ससुरालीजनो पर हत्या का आरोप,पुलिस मामले की जाँच की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ -मामला है गांव बधेश्वरा का, शनिवार की देरशाम करीव 7 बजे 22 वर्षीय शिखा नामक महिला की कमरे में अचेत हालत में पड़ी मिली। जिसको जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। मायका पक्ष की मानें तो करीव 6 माह पूर्व में शादी हुयी थी। जहर देकर हत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
About Author
Post Views: 1,234