संदिग्ध परिस्थिति में कार में बैठकर स्वर्णकार ने खुद की कनपटी पर गोलीमारी , स्वजन गंभीर हालत में लाये हॉस्पीटल चिकित्सक ने किया मृत घोषित
फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद: थाना क्षेत्र के मुहल्ला रहट गली में शनिवार सुबह आठ बजे के करीब स्वर्णकार 40 वर्षीय योगेंद्र शर्मा उर्फ पेंटर ने गेराज में खड़ी अपनी गाड़ी में बैठकर कनपटी पर गोली मार ली। घायल का बड़ा भाई बिजेंद्र शर्मा उसको गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल लाये, जहां चिकित्सक ने उसे किया मृत घोषित। सूचना पर एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया सीओ प्रवीण कुमार तिवारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ हॉस्पीटल पहुचे फॉरेनसिक टीम मौके पर पहुचे जाँच में जुट गयी हैँ पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज़ दिया हैँ
About Author
Post Views: 1,191