फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के अलीनगर केजरा पर थ्री व्हीलर टेम्पो असंतुलित होकर पलटा, हादसे में 7 लोग हुये घायल, इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ -तेज रफ़्तार के चलते हुआ हादसा, घटना शनिवार की दोपहर करीव 12 बजे की गांव अली नगर केजरा के पास थ्री व्हीलर टेम्पो पलटने से हादसा हुआ है, हादसे में टेम्पो सवार करीव 7 लोग घायल हुये है, मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है,टेम्पो फ़िरोज़ाबाद की तरफ आ रहा था,
About Author
Post Views: 1,168