जब हमारे जिला संवाददाता दीपक शर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि पूरे शहर में अधिकांश स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं अगर एक आंकड़ा देखा जाए तो मान्यता प्राप्त स्कूलों की संख्या कम है और बगैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की संख्या ज्यादा है इस बारे में जब बात की गई बीएसए साहब से तो उन्होंने बताया कि हमारे संज्ञान में नहीं है अगर मामला संज्ञान में आता है तो उन सभी स्चूलो के खिलाफ विविद कार्यवाही की जाएगी
About Author
Post Views: 1,362