फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर इलाके में गैस सिलेंडर में लगी आग, मची अफरा तफरी, मोके पहुंचे फायर फाइटरो ने आग पर पाया काबू
वीओ -आग की लपटो की तस्वीर सुहाग नगर इलाके की, इलाके उस बक्त लोगों में हड़कंप मच गया,जब रसोई सिलेंडर में अचानक आग लग गयी, घटना की सूचना पर फायर टीम भी पहुंच गयी, और बेकाबू आग पर काबू पा लिया,गनीमत रही किसी की जनहानि नहीं हुयी,शुक्रवार की दोपहर करीव साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है
About Author
Post Views: 1,180