थाना जसराना पुलिस टीम मु0अ0सं0 355/2024 से सम्बन्धित 03 लूटेरे अभियुक्त अनुज, अमन व शिवम को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार ।

 अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलहा, खोखा कारतूस एवं जिंदा कारतूस बरामद ।

 अभियुक्त अनुज व अमन पुलिस मुठभेड़ के दौरान बाँयें पैर में व शिवम को दाँहिने पैर गोली लगने से हुए घायल ।

दिनांक 21-09-2024 को वादी की तहरीर के आधार पर थाना जसराना पर मु0अ0सं0 355/2024 पंजीकृत किया गया था ।

घटना के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में 04 पुलिस टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद व डिजीटल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 27-09-2024 को कस्बा जसराना चौराहे पर थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग सदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के दौरान एक स्विफ्ट कार जिसमें 04 व्यक्ति सवार थे , आती हुई दिखाई दी जिसे रुकने का इशारा किया गया । कार सवार सदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते भागने लगे जिसमें पुलिस द्वारा पीछा किया गया पटीकरा नहर पुल पर स्वीफ्ट कार खंबे से टकरा गयी । गाड़ी में सवार व्यक्ति गाडी से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए पैदल भागने लगे पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 03 व्यक्ति घायल हो गये व एक अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया । घायलो की पहचान अनुज, अमन व शिवम के रुप में हुई है जो थाना जसराना पर पंजीकृत अभियोग में अभियुक्तगण है । घायल अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- शिवम कश्यप पुत्र उमाशंकर कश्यप निवासी श्यामनगर नई मंडी थाना फ्रेंडस कॉलोनी जनपद इटावा ।
2- अनुज पुत्र रामशरण निवासी आरटीओ ऑफिस काशीराम कॉलोनी थाना एकदिल जनपद इटावा
3- अमन पुत्र मुन्नालाल निवासी बिरन पंसारी टोला मकान नम्बर 34 थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
फरार अभियुक्त –
1- डोली
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शिवम –
1.मु0अ0सं0 175/2023 थाना इकदिल जनपद इटावा ।
2. मु0अ0सं0 249/2021 थाना इकदिल जनपद इटावा ।
3.मु0अ0सं0 252/2021 थाना इकदिल जनपद इटावा ।
4. मु0अ0सं0 254/2021 थाना इकदिल जनपद इटावा ।
5. मु0अ0सं0 255/2021 थाना इकदिल जनपद इटावा ।
6. मु0अ0सं0 257/2021 थाना इकदिल जनपद इटावा ।
7.मु0अ0सं0 259/2022 थाना इकदिल जनपद इटावा ।
8. मु0अ0सं0 401/2021 थाना इकदिल जनपद इटावा ।
9. मु0अ0सं0 169/2023 थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
10. मु0अ0सं0 321/2021 थाना फ्रेंडस कॉलोनी जनपद इटावा ।
11. मु0अ0सं0 395/2021 थाना बकेश्वर जनपद इटावा ।
12. मु0अ0सं0 373/2022 थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अमन व अनुज-
1. मु0अ0सं0 355/2024 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1. स्विफ्ट कार ।
2. 03 तमंचे 315 बोर ।
3. 07 जिंदा कारतूस ।
4. 02 खोका कारतूस व 01 मिस कारतूस ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार