 थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा एक सवारी के गुम हुए बैग को नजबगढ दिल्ली से मय 2.50 लाख रूपये तथा अन्य सामान के साथ बरामद कर किया गया बैग स्वामी को सुपुर्द ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस की सहायता से एक सवारी के गुम बैग को मय रूपये तथा सामान के बरामद कर बैग स्वामी के सुपुर्द किया गया। प्रार्थी श्री अमित गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता निवासी मोहल्ला सुभाष नगर कमालगंज थाना कमालगंज जिला फरुखाबाद ने थाना पर आकर स्वयं फर्रुखाबाद से दिल्ली एम्बुलेंस में बैठकर जाते समय किसी काम से एफएच हॉस्पीटल के पास उतरने तथा उक्त ऐम्बुलेंस मे रखे बैग (जिसमें 2.50 लाख रूपये तथा अन्य कागजात और सामान रखा था) एम्बुलेंस के साथ चले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया । श्रीमान क्षेत्राधिकारी टूण्डला व प्रभारी निरीक्षक टूण्डला द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुये त्वरित पुलिस टीम गठित कर सर्विलास सैल कार्यालय फिरोजाबाद की मदद से एम्बुलेंस नम्बर तथा मोबाइल नम्बर को ट्रैस करते हुए उक्त गुम बैग को नजबगढ दिल्ली से मय 2.50 लाख रूपये तथा समान के बरामद कर बैग स्वामी के सुपुर्द किया गया । प्रार्थी के द्वारा उक्त सम्बन्ध पुलिस प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद प्रकट किया गया ।

प्रार्थी का नाम पता —-

श्री अमित गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता निवासी मोहल्ला सुभाष नगर कमालगंज थाना कमालगंज जिला फरुखाबाद ।
बरामद करने वाले पुलिस टीम—-
• प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
• उ0नि0 आदेश कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
• उ0नि0 सावन कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
• उ0नि0 नदीम अली थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
• है0का0 15 मोहन सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh