थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 02 अवैध तमंचे, चोरी के रूपये व घटना में प्रयुक्त स्पलैंडर मोटरसाइकिल बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चोरी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26-09-2024 को चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान अभियुक्त 1. अनिल उर्फ अल्ला पुत्र सुरेश निवासी राजा का ताल जैन मन्दिर के पास थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद 2. आकाश पुत्र अशोक निवासी राजा का ताल जैन मन्दिर के पास थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद को मुखबिर की सूचना पर मालगोदाम रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से मु0अ0सं0 505/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस में चोरी के माल मशरुका 2500/- रुपये व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 स्पलेन्डर न0 UP 83 Z4558 मय एक-एक अदद तमंचा 12 बोर व 01-01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है ।गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर विधिक कार्य़वाही करते हुए मु0अ0सं0 618/24 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम अनिल उर्फ अल्ला व 619/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आकाश उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
1-अनिल उर्फ अल्ला पुत्र सुरेश निवासी राजा का ताल जैन मन्दिर के पास थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद

बरामदगी—
01 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व मु0अ0सं0 505/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस चोरी के 1500 रुपये नगद
आपराधिक इतिहास—
1.अ0सं0-618/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फि0बाद
2.अ0सं0 505/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना दक्षिण
3.अ0सं0 299/23 धारा 411/414 भादवि थाना दक्षिण
4.अ0सं0 396/22 धारा 379/411 भादवि थाना दक्षिण
5.अ0सं0 226/17 धारा 8/20 एनडीपीएसएक्ट थाना रसूलपुर
6.अ0सं0 1160/17 धारा 13 जुआ अधि0 थाना उत्तर
7.अ0सं0 559/23 धारा 294 भादवि थाना उत्तर
8.अ0सं0 24/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना टूण्डला
9.अ0सं0 649/22 धारा 147/323/325/448/504/506 भादवि थाना टूण्डला
10.अ0सं0 762/22 धारा 13 जुआ अधि0 थाना टूण्डला

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
1-आकाश पुत्र अशोक निवासी राजा का ताल जैन मन्दिर के पास थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद

बरामदगी—
01 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व मु0अ0सं0 505/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस चोरी के 1000 रुपये नगद

आपराधिक इतिहास—
1.मु0अ0सं0-619/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण
2.अ0सं0 505/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना दक्षिण
3.अ0सं0 51/23 धारा 13 जुआ अधि0 थाना टूण्डला

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री सिंहराज सिंह थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री आनन्द सिंह थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
4. का0 262 रवीश कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
5. का0 135 ओमकार सिंह थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
6. का0 411 रिंकू कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh