महिला और नवजात की मौत से परिजनों में आक्रोश, लगाया चिकित्सीय लापरवाही का आरोप

फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज के शौ शैया अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया।

थाना रसूलपुर क्षेत्र के खंजापुर निवासी रूबी उर्फ राजेश्वरी को डिलीवरी के लिए परिजन मेडिकल कॉलेज के शौ शैया अस्पताल लेकर आए थे। परिवार के अनुसार, अस्पताल में ले जाने के समय राजेश्वरी की स्थिति सामान्य थी, लेकिन डिलीवरी के दौरान महिला और बच्चे दोनों की मौत हो गई। मृतका की देवरानी दीक्षा ने आरोप लगाया कि अस्पताल स्टाफ ने परिवार के किसी भी सदस्य को अंदर जाने नहीं दिया और अचानक से औजार चलाने लगे। घटना से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। दीक्षा ने रोते हुए कहा, मां भी मर गई, बच्चा भी मर गया, अब घर पर क्या ले जाएंगे, क्या दिखाएंगे। हमें इंसाफ चाहिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट थाना पुलिस ने परिजनों से बातचीत कर रहे है मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को अस्पताल में ही रखा हुआ है और परिजनों से लगातार बातचीत चल रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh