फिरोजाबाद।
उत्तर प्रदेश सरकार के बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष और राज्य मंत्री डॉ धर्मेंद्र शर्मा ने बाल आयोग को लेकर की मीडिया से चर्चा छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भिक्षा वृत्ति की जा रही है उसको लेकर कहा भिक्षा वृत्ति को लेकर कहा बाल आयोग का साफ मानना है कि दो तरह कि भिक्षा वृत्ति हो रही जिसमें एक आयतन परिवार हैं उन आरतन परिवारों को हम सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगे और जो भिक्षा वृति जो बच्चे कर रहे हैं उनको शिक्षा से जोड़ने का भी काम सरकार द्वारा किया जा रहा है ऐसे बच्चों को स्पॉन्सर योजना से जोड़ा जाएगा और उन्हें 4000 रुपए महीने दिए जाएंगे।
About Author
Post Views: 1,180