फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव कपाबली इलाके के बाजारे के खेत एक युवक का मिला शव, पुलिस मोके पर पहुंची, हत्या की आशंका जताई
वीओ -मंगलवार की सुवह थाना नारखी इलाके में उस बक्त सनसनी फेल गयी,जब एक युवक का शव गांव कपाबली इलाके के बाजारे के खेत से पुलिस ने शव को बरामद किया, मृतक युवक की पहचान नेपई निवासी दीपक के रूप में हुयी है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है,सोमवार की शाम से घर निकला था, वही मोके पर पहुंचे पुलिस के आला अफसर मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है,
About Author
Post Views: 1,210