वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा गैगस्टर एक्ट के तहत गैंगलीडर / हिस्ट्रशीटर अपराधी सुखवीर की मूल्य 06 लाख 14 हजार 01 सौ 36 रूपये की अचल सम्पत्ती को कुर्क कर की गयी जब्तीकरण की कार्यवाही ।

 थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंगलीडर / हिस्ट्रशीटर सुखवीर व गैंग के अन्य दो सदस्य (गैंगलीडर सुखवीर के दो सगे भाई रिंकू व रामवीर ) की मूल्य 4 करोड़ 41 लाख 86 हजार 981.66 रुपये की चल / अचल सम्पत्ति को किया जा चुका है कुर्क ।

🟩 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में आदतन अपराधियों पर लगातार की जा रही है धारा 14(1) के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही……

🟩 शातिर गैंगलीडर व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सुखबीर पर जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक संगीन अपराधों के अभियोग हैं पंजीकृत……..

🟩 शातिर गैंगलीडर व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सुखबीर अपने दो सगे हिस्ट्रीशीटर भाइयों / सदस्यों रामवीर व रिंकू संग मिलकर अपराध की घटना को देता हैं अंजाम……..

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत आदतन व शातिर घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंगस्टर अभियुक्तों को विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तर श्री राजेश पाण्डेय मय पुलिस टीम व प्रशासनिक टीम द्वारा मु0अ0सं0 815/2023 धारा 2/3 गिरोहबंद एंव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना उत्तर जनपद से सम्बन्धित गैंगस्टर एचएस 52 ए सुखबीर सिंह पुत्र स्व0 श्री सुघऱ सिंह निवासी मौ0 सवितानगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबंद एंव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में अचल सम्पत्ति मूल्य 06 लाख 14 हजार 01 सौ 36 रूपये को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है । पूर्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंगलीडर / हिस्ट्रशीटर सुखवीर व गैंग के अन्य दो सदस्य (गैंगलीडर सुखवीर के दो सगे भाई रिंकू व रामवीर ) की मूल्य 4 करोड़ 41 लाख 86 हजार 981.66 रुपये की चल / अचल सम्पत्ति को कुर्क किया जा चुका है । अपराधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है ।

1-गैंगलडीडर HS N0 52A अभि0 सुखवीर सिंह पुत्र सुघर सिंह निवासी सविता नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद उम्र- 39 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास गैगलीडर / हिस्ट्रशीटर अभियुक्त सुखवीर उपरोक्तः-
1.अ0सं0 174/2011 धारा 452/324/504/506 भादवि थाना उत्तर फिरो0
2.अ0सं0 422/2012 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरो0
3.अ0सं0 493/2016 धारा 147/506/504 भादवि थाना उत्तर फिरो0
4.अ0सं0 906/2016 धारा 323/392/506 भादवि थाना उत्तर फिरो0
5.अ0सं0 1285/2016 धारा ¾ जुआ अधि0 थाना उत्तर फिरो0
6.अ0सं0 562/2017 धारा 323/342/506/384/392/452 भादवि थाना उत्तर फिरो0
7.अ0स0 149/2021 धारा 188/269/270/271/341 भादवि थाना उत्तर फिरो0
8.अ0सं0 625/2021 धारा 279/323/332/353/504 भादवि थाना उत्तर फिरो0
9.अ0सं0 319/2022 धारा 323/504/506 भादवि थाना नारखी फिरो0
10.अ0सं0 44/2022 धारा 354घ/294/506/452/323/307 भादवि थाना उत्तर फिरो0
11.अ0सं0 492/2022 धारा 307/120बी भादवि थाना रामगढ फिरो0
12.अ0सं0 236/2023 धारा 147/452/323/504/506/354/420/406/384 भादवि थाना रामगढ फिरो0
13.अ0सं0 446/2023 धारा 452/504/506/384 भादवि थाना उत्तर फिरो0
14.अ0सं0 815/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद

गैंगलीडर / हिस्ट्रीशीटर सुखबीर सिंह उपरोक्त आदि की जब्त की गयी चल व अचल सम्पत्ति का विवरण निम्नवत है –
क्र0सं0 सम्पत्ती स्वामी का नाम अचल सम्पत्ती का विवरण मुल्याकंन (रूपये में)
1 सुखवीर सिंह पुत्र स्व0 सुघर सिंह निवासी सविता नगर, थाना उत्तर फिरोजाबाद । मौहल्ला द्वारिकापुरी क्षेत्रफल 53.172 वर्गमीटर खाली प्लॉट 6,14,136.00 रूपये ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh