ब्लास्ट पीड़ितों से मिले क्षेत्रीय सपा सांसद अक्षय यादव

मृतक के परिजनों को पचास लाख देने की मांग मकानों को पुनः बनबाने की मांग

पीड़ित महिलाओ ने नहीं खाया खाना बापस किया की भूख हड़ताल

फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गाँव नौसहरा में हुए ब्लास्ट मामले में पीड़ितों ने प्राथमिक विद्यालय में भूख हड़ताल कर रखी हैँ पीड़ित मुआबजे को ऊंट के मुँह में जीरा बता रहे हैँ और भूख हड़ताल पर बैठ गये हैँ

आज क्षेत्रीय सपा सांसद सांसद अक्षय यादव सात दिन बाद आपने दो विधायक सर्वेश यादव सिरसागंज डॉक्टर मुकेश वर्मा शिकोहाबाद के साथ दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुचे पहले घटना स्थल पर पहुचे पीड़ितों से बात की उसके बाद प्राथमिक विद्यालय पहुचे भूखहड़ताल पर बैठी महिलाओ से वार्ता की सरकार से मदत का आश्वासन दिया

फ़िरोज़ाबाद सपा सांसद अक्षय यादव ने वार्ता के दौरान कहा मृतको को चार लाख मुआवजा वहुत कम से पचास लाख मिले जिनके मकान का नुकसान हुआ हैँ मकान बनाये जाये जब उनसे पूछा क्या समाजबादी पार्टी कुछ मदत करेंगी तो उन्होंने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष को जानकारी दे दी गयी हैँ जब पूछा की क्षेत्रीय सांसद विधायक सपा के हैँ क्या निधि से मदत करेंगे तो उन्होंने कहा ऐसा प्रभावधान होगा तो अवश्य करेंगे

सात दिन बाद आये सांसद की तरफ से भी मिला कोरा आश्वासन आये थे आंशू पोछने देने के नाम पर पीड़ितों को मिला वही आश्वासन

About Author

Join us Our Social Media