फ़िरोज़ाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के गांव नगला गोकुल में एक मकान की दीवार गिरने से हादसा हुआ है, मलबे में दवकर एक महिला घायल हुयी है,जिसको अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ – नगला गोकुल में उस समय लोगों में हड़कंप मच गया, ज़ब एक मकान की दीवार भरभरा कर गिर गयी,हादसे में एक महिला मलबे में दवकर घायल हुयी है, स्थानीय लोगों की मदत से मलबे में दबी महिला को निकाल कर अस्पताल में भर्ती करा दिया है, वही मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी गयी है
About Author
Post Views: 1,186