WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

माननीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कैंप कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए जनता की समस्याओं को अधिकारियों की उपस्थिति में न कि सुना बल्कि कुछ का निस्तारण त्वरित किया और कुछ के निस्तारण का आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का निस्तारण कर उनके साथ न्याय किया जाएगा। नसीरपुर कस्बे से आया हुआ प्रार्थी रामोतार जब अपनी समस्या लेकर मंत्री जी के पास पहुंचा कि नाले के पानी से उसकी फसल बर्बाद हो रही है, मंत्री जी ने उसकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसकी समस्या को दूर करने हेतु संबंधित अधिकारी से टेलिफोनिक वार्ता कर प्रार्थी की समस्याओं को त्वरित दूर करने के निर्देश दिए। इसी तरह प्रार्थी आशीष कुमार जो फूलापुर थाना वैदपुरा का निवासी था उसने माननीय मंत्री जी ने 1 सितंबर 2024 को प्रधान के कार्यकाल का जांच करने का आदेश मंत्री जी से करवाया था ए0डी0ई0ओ0 पंचायत इसमें न नकुर कर रहा था। मंत्री जी ने त्वरित आदेश दिया कि ग्राम प्रधान की जांच कराकर उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए, जिससे सत्यता का ज्ञान हो सके। इसी तरह से वहां आए हुए जन शिकायतों का माननीय मंत्री जी ने सुनवाई करते हुए जनता को राहत प्रदान की और आया हुआ हर नागरिक संतोषजनक उत्तर पाकर चेहरे पर संतुष्टि का भाव दिख रहा था।

About Author

Join us Our Social Media