फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र के गांव कनेटा के समीप हाइवे पर तेज रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, हादसे में युवक की हुयी मौत, बहन घायल, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ -तेज रफ़्तार के कहर ने एक युवक की जान ले ली, जबकि बहन घायल है, घटना है गांव कनेटा के समीप हाइवे की, शुक्रबार की दोपहर करीव एक बजे शिकोहाबाद की तरफ आ रहे तेज रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गयी, हादसे में बाइक सवार शिवम् नामक युवक की मौत हुयी है, जबकि बहन शिवांगी घायल है, पुलिस ने राहगीरों की मदत से घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है, बताया जाता है बाकल पुर निवासी बाइक सवार शिवम अपनी बहन को दबाई दिलाने फ़िरोज़ाबाद आ रहा था,
About Author
Post Views: 1,205