Edify वर्ल्ड स्कूल में CBSE क्लस्टर 19 टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन
फिरोजाबाद के Edify वर्ल्ड स्कूल में कल से तीन दिवसीय CBSE क्लस्टर 19 टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा, जिसमें 100 से अधिक विद्यालयों के 700 से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर निगम की महापौर कामिनी राठौर करेंगी। यह प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 कैटेगरी में आयोजित होगी।Edify वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि यह जिले में CBSE बोर्ड द्वारा आयोजित पहली ऐसी प्रतियोगिता है। फाइनल मुकाबले 23 सितंबर को होंगे, जिसके बाद सदर विधायक मनीष असीजा द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
About Author
Post Views: 1,201