WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

डीएम की परीक्षा में अधिकांश लेखपाल और राजस्व निरीक्षक फेल

आईजीआरएस के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा पूछे गए अधिकांश प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके राजस्व निरीक्षक और लेखपाल

हम सब लोक सेवक हैं लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारा दायित्व है : जिलाधिकारी

मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण केंद्र ग्राम मंदावली टूंडला में आयोजित राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों के प्रशिक्षण के लिए आयोजित कार्यशाला में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अपर जिलाधिकारी विशु राजा, उप जिलाधिकारी गजेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में इस कार्यशाला में भाग लिया। यह कार्यशाला मुख्यतः आईजीआरएस के मामलों के गुणवत्तापरक निस्तारण कैसे हो, इसको लेकर आयोजित की गई थी। इस अवसर पर आईजीआरएस के संबंध में, उप जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, उप जिला अधिकारी न्यायिक अनुराधा सिंह, अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने अपने विचार व्यक्त किए। इन सब का कहना था कि आईजीआरएस का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हो, दोनों पक्ष निस्तारण से संतुष्ट हो, मौके पर जाकर ही निस्तारण करें। इस अवसर पर आईजीआरएस के संबंध में जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित लेखपाल और राजस्व निरीक्षक से संवाद किया या यू कहें कि आईजीआरएस के संबंध में उनकी जानकारी को परखा जिसमें अधिकांश राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल जिलाधिकारी के प्रश्नों का समुचित उत्तर नहीं दे पाए। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम कृष्णकांत कठेरिया राजस्व निरीक्षक से आईजीआरएस के अंतर्गत आने वाली शब्दावली स्पेशल क्लोज के संबंध में जानकारी चाहीं पर वह अपनी जानकारी से जिलाधिकारी को संतुष्ट नहीं कर सके। इसी तरह जिलाधिकारी ने राजेंद्र सिंह राजस्व निरीक्षक, लक्ष्मी यादव लेखपाल, रामनिवास सिंह राजस्व निरीक्षक, सैयद मेहंदी कानूनगो, मोहित नंदन लेखपाल, शिवांश मोहन लेखपाल, योगेंद्र उपाध्याय राजस्व निरीक्षक, श्वेता सिंह लेखपाल इत्यादि से भी इन्होंने आईजीआरएस के संबंध में प्रश्न पूछे परंतु कोई भी संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं हो सका, केवल आशीष कुमार लेखपाल जो सिरसागंज में नियुक्त है, जिलाधिकारी के प्रश्नों का उत्तर दे सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस के संबंध में संपूर्ण जानकारी आप सभी को होनी चाहिए, क्योंकि शासन की प्राथमिकता है आईजीआरएस में आए हुए मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो,
जिलाधिकारी ने कहा की निष्पक्षता आपके काम की महत्वपूर्ण शर्त है, आपका काम सिर्फ पैमाइश का नहीं है, बल्कि आपके कार्यों का दायरा विविध है, जिन्हें अन्य विभागों के सामन्जस्य से करना है, हर ग्राम सभा में पंचायत भवन बने है, वहां आप बैठे और लोगो की समस्याओं को सुने। अगर इसमे किसी प्रकार की लापरवाही होगी तो आप पर कार्यवाही की जाएगी।
थाना दिवस और तहसील दिवस का प्रयोग आप समस्याओं को निस्तारण में करें समस्याओं को समझने का प्रयास करें, मौके पर जाकर समस्याओं को निस्तारण करें और अपने द्वारा कराए गए कार्यों का फोटोग्राफ्स अवश्य भेजें। समस्याओं को अग्रसारित करना बंद करें, उनका तुरंत समाधान करें, आपसी संबंध और ससमय से कार्यों को कराये।
अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि आप और हम लोक सेवक हैं। लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारा दायित्व है। हम अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें, तभी लोकतंत्र का लोक कल्याणकारी रूप निकलकर सामने आ सकता है।

About Author

Join us Our Social Media