फ़िरोज़ाबाद में बारिस का कहर, कई मकानो की दीवार गिरी, एक महिला की दवकर हुयी मौत, वही रेलवे अंडर पास पानी में डूबी कार

यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले में सितम्बर माह में बारिस का सितम देखने को मिला है, तेज बारिस चलते कई मकानो की दीवार भर भरा का गिरने से बड़ा हादसा हुआ है, जिसमे एक महिला की मलबे में दबकर मौत हुयी है, वही फ़िरोज़ाबाद के चंदवार रेलवे अंडर पास में बारिस के पानी में एक कार डूब गयी, किसी तरह से कार सवार लोगों निकल कर अपनी जान बचाई

फ़िरोज़ाबाद जिले में पीछे दो दिनों से हो रही लगातार बारिस से जन जीवन पर आफत वन आयी है, फ़िरोज़ाबाद जिले गांव गुहाना में मकान की दीवार भर भरा कर गिर गयी, जिसके मलबे में 48 वर्षीय गंगा श्री नामक महिला की मौत हुयी है, इसके अलाबा फ़िरोज़ाबाद शहर स्टेशन रोड इलाके दुकान की छत गिरी है,

वही बारिस के कहर की दूसरी तस्वीर देखिये, एक कार रेलवे अंडर पार में बारिस के पानी में डूब गयी है,किसी तरह से कार सवार तीन लोग कार से निकल कर उसकी छत पर बैठ गये, और स्थानीय लोगों की मदत से कार सवार लोगों निकाल कर सुरीक्षत स्थान पर पहुंचाया,

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh