जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कर रहे हैं जेल में निरूद्ध बंदियों को विधिक सहायता देने एवं रिहा किये जाने हेतु अथक प्रयास।

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद श्री हरवीर सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 19-09-2024 को जिला कारागार फिरोजाबाद का निरीक्षण श्री पीयूष सिद्धार्थ, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला कारागार फिरोजाबाद के जेल अधीक्षक श्री अरूण कुमार सिंह, जेलर श्री राजेश कुमार पाण्डेय, डिप्टी जेलर श्री महेन्द्र सिंह, श्री आलोक सिंह उपस्थित रहे।

जिला कारागार फिरोजाबाद में निरीक्षण के दौरान कुल 1659 बंदी पाये गये जिनमें 1506 पुरुष, 80 महिला एवं 73 किशोर बंदी हैं। निरूद्ध महिला बंदियों के साथ कुल 08 बच्चे रह रहे हैं। आज निरीक्षण के दौरान पाकशाला में उचित परिधान में बंदियों द्वारा सायं के भोजन में चाय बिस्कुट उडद की दाल भिण्डी आलू की सब्जी व रोटी की तैयारी की जा रही थी, बंदियों को सुबह के नाश्ते में चाय पाव रोटी गुड अरहर दाल रोटी जलपरी आलू पायी गयी। सचिव द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों को रिहा किये जाने हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसके तहत सचिव द्वारा जेल परिसर में शिविर लगाकर विचाराधीन बंदियों को विधिक सहायता हेतु सजग किया गया। निरूद्ध बंदियों से उनके प्रकरण एवं जमानत की स्थिति के संदर्भ में व्यक्तिगत वार्ता की गई। इसके अलावा उन्हें प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करायी जा रही निशुल्क

अधिवक्ता की सुविधा (लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स सिस्टम) के बारे में भी बताया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद द्वारा महिला बैरक में निरूद्ध महिला बंदियों से वार्ता की गई तथा उनके प्रकरणों की जानकारी ली गई। जिन महिला बंदियो के साथ शिशु हैं उनके पोषण के विषय में जानकारी ली गयी। बताया गया कि उन्हें दूध एवं फल आदि पोषक आहार प्रदान किये जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उपस्थित बंदियों से निशुल्क विधिक सहायता हेतु अधिवक्ता के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। जिला कारागार का परिसर एवं बैरकों की समुचित साफ सफाई पायी गई।

जिला कारागार में स्थित चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया, चिकित्सालय में उपस्थित डॉक्टर द्वारा बताया गया कि कारागार अस्पताल में इमरजेंसी दवाइयां एवं अन्य आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हैं, कुछ बंदी चिकित्सालय में भर्ती हैं। उक्त बंदियों से उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।

इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा राजकीय बाल गृह (बालक) का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि राजकीय बाल गृह (बालक) फिरोजाबाद में 50 बालकों को रखने की क्षमता है। वर्तमान में कुल 22 बालक आवासित हैं। निरीक्षण के समय अभिलेखों का
अवलोकन किया गया एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली गयी। निरीक्षण के समय बच्चे दोपहर का भोजन कर चुके थे। पाकशाला में विशेष रूप से साफ-सफाई रखने व गुणवत्ता पूर्ण भोजन बनाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान बच्चो द्वारा पूर्व में लगाये गये पौधों को देखा, बच्चों के रहने के कमरों, शौचालयों आदि की साफ-सफाई पर जोर दिया गया एवं मच्छरो आदि से बचाव के लिए नियमित रूप से छिडकाव, फोगिंग कराने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के समय कुछ बच्चों से वार्तालाप की और बच्चो का उत्साहवर्धन किया। बालको को रूचिकर और प्रेरणा दायक लघु फिल्में दिखाने की सलाह भी दी गयी। अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे बच्चों को समूह बनाकर उनसे ज्ञानवर्धक कहानियाँ पढवायें और उनका उत्साहवर्धन करें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh