जिला उद्यान अधिकारी डा० संजीव कुमार वर्मा ने जनपद फिरोजाबाद के सभी सब्जी उत्पादक कृषकों को सूचित किया है कि अत्यधिक वर्षा होने व ओलावृष्टि होने से कृषकों को पौध तैयार करने की समस्या होती है तथा वर्षा के कारण क्यारियों में बोया गया बीज पानी के साथ बह जाता है, जिससे कृषकों का काफी महगे बीज की 30 से 40 प्रतिशत मात्रा का अंकुरण नहीं हो पाता है तथा जो अंकुरण होता है, उसकी पौध अच्छी गुणवत्ता की तैयार नहीं हो पाती है। जिससे कृषकों को श्रम व धन की हानि होती है। इस समस्या के समाधान के लिए उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत राजकीय पौधशाला, सिविल लाइन, फिरोजाबाद पर हाईटैक नर्सरी स्थापित करायी गयी है, जिसमें जनपद के कृषक सब्जियों यथा- टमाटर, शिमला मिर्च, मिर्च, बैंगन, फूलगोभी व पातगोभी इत्यादि की गुणवत्तापूर्ण पौध उत्पादन हेतु अपना बीज उपलब्ध कराकर उत्पादन करा सकते हैं। हाईटेक नर्सरी में अत्याधुनिक तकनीकी की मशीनों के द्वारा संतुलित मात्रा में खादों का प्रयोग कर बीज की बुवाई कोकोपिट ट्रे में करायी जाती है। इसमें मात्र लागत मूल्य पर ही पौध किसानों को उपलब्ध करायी जायेगी। इच्छुक कृषक दो प्रकार से पौध प्राप्त कर सकते हैं।

1- कृषक द्वारा बीज देकर पौध उत्पादन कराने पर दर रू0- 1/- प्रति पौध।

2- विभाग द्वारा बीज बुवाई कराने के उपरान्त तैयार पौध की विक्रय दर रू0-2/- प्रति पौध।

ट्रायल के तौर पर हाईटेक नर्सरी में मसाला मिर्च एवं शिमला मिर्च की पौध तैयार करायी जा रही है। इच्छुक कृषक पौध उत्पादन कराने अथवा उत्पादित पौध प्राप्त करने हेतु श्री रणदीप सिंह, स०उ०नि० / प्रभारी हाईटैक नर्सरी मो0नं0- 8630933211 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh