अपर जिलाधिकारी वि0एवं रा0/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशु राजा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/ कार्यकर्ताओं के साथ मतदेय स्थलों को अंतिम रूप दिए जाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हम चुनाव की सुचिता को बनाए रखें, जहां पर किसी बूथ की समस्या है या कोई भी अन्य चुनाव संबंधित समस्या है, तो उसको उन्होंने पूरी गंभीरतापूर्वक सुना तथा उन्होंने कहा कि इसको शीघ्र दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी बूथ तीन किलोमीटर से ज्यादा दूर है तो उनपर विचार करके निकटतम लाया जाएगा जिससे मतदाताओं को कोई समस्या नहीं आने पाये। उन्होंने कहा कि जो भी वोटर हैं वह वोटर हेल्पलाइन का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चालू होगा। बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी से विजय आर्या, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से रामशंकर, बहुजन समाज पार्टी से बृजेश कुमार, सुरेश चंद्र सोनी, भाजपा से शैलेश प्रताप सिंह महामंत्री सहित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, उप जिलाधिकारी टूंडला गजेंद्र पाल, उप जिलाधिकारी जसराना शिव ध्यान पांडे, तहसीलदार सिरसागंज अजय कुमार आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh