WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 18.09.2024 को सम्बन्धित क्षेत्रीय उप जिलाधिकारी/ मजिस्ट्रेट, सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी फिरोजाबाद, समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित अग्निशमन केन्द्र प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के नगर / देहात क्षेत्र में लाइसेंस धारक आतिशबाजी निर्माण / भंडारण स्थलों का भौतिक निरीक्षण / सत्यापन किया गया ।
निरीक्षण के दौरान आतिशबाजी निर्माण, भण्डारण स्थल, भण्डारण की मात्रा, लाइसेंस की वैधता, अग्निशमक यंत्रों की उपलब्धता इत्यादि को चैक किया तथा आतिशबाजी लाइसेंस के नियमों का पालन न करने वाले लाइसेंस धारकों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी साथ ही जिन लाइसेंस धारकों के लाइसेंस नवीनीकरण की तिथि समाप्त होने को है उनको पुनः नवीनीकरण कराये जाने हेतु निर्देश किया गया एवं सम्बन्धित लाइसेंस धारकों को किसी भी आपात की स्थिति में अग्नि से बचाव के अन्य उपाय, अग्निशमक यंत्रों का सुचारु रूप से प्रयोग करने के सम्बन्ध में जानकारी व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

संयुक्त टीम द्वारा निम्नलिखित लाइसेंस धारकों को नियमों का पालन न करने पर विधिक कार्यवाही करते हुए आतिशबाजी निर्माण / भण्डारण स्थल को सीज किया गया है –

1.सर्किल नगर-
थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत नेहा क्रैकर्स के विरुद्ध कम्पनी निर्मित पटाखों का भण्डारण करने पर सीज किया गया है ।

थाना दक्षिण क्षेत्रान्तर्ग डी0सी क्रैकर्स के द्वारा लाइसेंस के नियमों का पालन न करने पर सीज किये जाने की कार्यवाही की गयी है ।

2.सर्किल शिकोहाबाद-
थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत हसन क्रैकर्स के लाइसेंस धारक नईमुल्ल हसन द्वारा आबादी क्षेत्र में आतिशबाजी का भण्डारण करने पर सीज करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है ।

3.सर्किल सिरसागंज-
थाना सिरसागंज क्षेत्रान्तर्गत अयान शैफी पुत्र इसारुद्दीन निवासी मैन रोड़ सिरसागंज द्वारा लाइसेंस अनुज्ञा प्राप्त किये बिना निर्मित आतिशबाजी भंडारित करने के लिये नियमानुसार आतिशबाजी को सीज करते हुए विधिक कार्यवाही अमल में लाई गयी है ।

About Author

Join us Our Social Media