अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का आक्रोश, फिरोजाबाद में पुतला दहन
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के विवादित बयान के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया। शनिवार को शहर के मुख्य चौराहे पर बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि यादव द्वारा मठाधीशों की तुलना माफियाओं से करना न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुँचाने वाला भी है।पुतला दहन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और अखिलेश यादव को अपने बयान पर पुनर्विचार करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता को अपने बयानों में संयम रखना चाहिए और धार्मिक संस्थाओं पर इस प्रकार की टिप्पणी करने से बचना चाहिए।
About Author
Post Views: 1,198