फिरोजाबादः दो दिन से लगातार हो रही बारिश से सब्जियां खराब, बाजरा की फसल भी हुई प्रभावित
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने सब्जी, मक्का, बाजरा की फसल को नुकसान पहुंचाया है….. खेतों में बारिश का पानी भरने से किसी की पालक की फसल गल गई. तो किसी का धनिया खराब होने के साथ मिर्च में गलाव लग गया…… किसान खुद पानी निकालने में जुटे हैं, ताकि फसल को बचाया जा सके….
दो दिन से रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश ने फसलों को ज्यादा पहॅुचाया है…सबसे सबसे ज्यादा नुकसान बाजरा की अगेती फसल को हुआ है.. किसानों के खेतों में पानी भरने के कारण फसल खराब हो गई है….. वही बैंगन और भिंडी में तो फूल झड़ जाने के कारण नया उत्पादन प्रभावित हुआ है …… हरी सब्जी खराब होने के कारण ही मंडियों में इन दिनों सब्जियों के आबक काफी घट गई है……वही धान की बात करें तो धान करने वाले किसानों बरसात होने से काफी खुश हैं…..क्योंकि अभी तक कम बरसात होने के कारण धान की फसल सूखने के कगार पर थी…..लेकिन दो दिन से लगातार हो रही बरसात ने धान करने वाले किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है।