पत्नी पर लगाया गलत आरोप तो पति ने लगायी फाँसी हालत गंभीर परिजन लाये हॉस्पीटल इलाज जारी
फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्र के गाँव लखनयीं बदन सिंह पुत्र पातीराम की पत्नी ममता पर पड़ोसियों ने गलत आरोप लगा झगड़ा क़रने को दरवाजे पर आ गए बदनसिंह ने फाँसी लगा ली परिजन लेकर शिकोहाबाद जिला सयुक्त चिकित्सालय लाये जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया
About Author
Post Views: 1,178