जैन धर्म के मुख्य पर्व-दसलक्षण के अंतिम दिन अर्थात् अनंत चतुर्दशी (17 सितम्बर, 2024) के दिन, प्रदेश की समस्त पशुवधशालाओं एवं मीट-मांस की दुकानों को बंद रखे जाने के सबंध में।
जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में अवगत कराना है कि जैन धर्म के अनुयायियों के सर्वोच्च पर्व-दसलक्षण दिनांक 08.09.2024 से प्रारम्भ हो गये हैं, जो दिनांक 17.09.2024 की अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होंगे। अनंत चतुर्दशी, जैन धर्म का मुख्य पर्व है। अतः उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे लाखों जैन मतावलंबियों द्वारा किये गये आग्रह के दृष्टिगत सम्यक विचारोपरांत अनन्त चतुर्दशी (दिनांक 17.09.2024) को उत्तर प्रदेश में समस्त पशुवधशालाओं एवं मीट-मांस की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
2 अतः इस संबंध में यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया अपने अधीन समस्त स्थलों पर उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।