दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन / कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को अनुदान की द्वितीय त्रैमासिक किश्त माह सितम्बर 2024 में अकाउंट बेस्ड पेमेन्ट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेन्ट प्रणाली से किया जाना प्रस्तावित है। आधार बेस्ड पेमेन्ट प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों को अपने-अपने बैंक खाते में N.P.C.I (Nation Payment Corporation Of India) Mapper की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा, क्योंकि आधार बेस्ड पेमेन्ट में भुगतान मात्र N.P.C.I Mapped Aadhar में ही किया जा सकता है।
दिव्यांग पेंशन / कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि अपना बैंक पासबुक, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल के साथ अपने बैंक में जाकर N.P.C.I मैपिंग करा लें। तांकि निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० लखनऊ द्वारा आप सभी को आधार बेस्ड भुगतान प्रक्रिया के माध्यम से दिव्यांग पेंशन / कुष्ठावस्था पेंशन की धनराशि सीधे आपके बैंक खाते में अन्तरित हो सकें।
(कृष्णं मोहन सिंह)
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी फिरोजाबाद।