फिरोजाबाद में एडीजी आगरा जोन ने किया मॉडल थाने का उद्घाटन

फिरोजाबाद। शुक्रवार को एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने मक्खनपुर में नवस्थापित मॉडल थाने का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने में यह थाना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

थाने के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के साथ अपराधियों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई हो।

मॉडल थाने का उद्घाटन समारोह विशेष तौर पर रखा गया था, जिसमें एडीजी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित को निर्देशित किया कि इस थाने के अंतर्गत न्याय प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाना आवश्यक है। साथ ही, उन्होंने थाने में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और समय पर न्याय प्रदान करने की जिम्मेदारी पुलिस पर होने की बात कही।

एडीजी ने बच्चों के लिए की गई विशेष व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और उनके महत्व को रेखांकित किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh