जनपद में विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण कार्य को करें समय से पूरा : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने परियोजना के निर्माण कार्यों को समय सीमा अंतर्गत न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायीं संस्थाओं को नोटिस देकर उन पर कार्यवाही करने तथा उनसे संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी कारण बताओं नोटिस निर्गत किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजकीय महाविद्यालय टूंडला के निर्माण में राजकीय निर्माण निगम द्वारा धीमी गति से निर्मित किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समय से निर्मित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था यू0पी0आर0एन0एस0 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई के निर्माण में डाटा गलत पाए जाने पर उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को संयुक्त रूप से जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सी0एन0डी0एस0 द्वारा थाना दक्षिण के पुराने जज्जर भवनो के स्थान पर अत्याधुनिक नवीन प्रशासनिक भवनों के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निर्माण निगम लिमिटेड निर्माण इकाई द्वारा थाना मक्खनपुर में प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य में पेंटिंग की खराब गुणवत्ता पाए जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर में अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं मल्टीपरपज होल का निर्माण कार्य, जनपद फिरोजाबाद में चंद्रवार जैन तीर्थ स्थल का पर्यटन विकास, सिरसागंज के ग्राम पेंगु में स्थित प्राचीन शिव मंदिर का पर्यटन विकास कार्य, संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में अग्निशमन का कार्य, तहसील शिकोहाबाद के ग्राम सांथी में गौ- संरक्षण केंद्र की स्थापना का निर्माण कार्य, तथा 132 के0वी0 उपकेंद्र फरिहा का निर्माण कार्य, विभिन्न कार्यदायीं संस्थाओं द्वारा कराया जा रहा है। सभी कार्यदायीं संस्थाओ और उनसे संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्यों को समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा विभागीय कार्यवाही के लिए तैयार रहें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एमपी सिंह सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।