फ़िरोज़ाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव उरमरा किरार में बिजली में खम्बे की खेच में आ रहे बिजली करेंट की चपेट में आने से एक युवक की हुयी मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ /मामला बुधवार की दोपहर 12 बजे का, गांव गांव उरमरा किरार में उस बक्त लोगों में हड़कंप मच गया, जब 32 वर्षीय जितेंद्र नामक युवक की बिजली करेंट से मौत हो गयी, बताया जाता है बिजली के खम्बे की खेच में हाई टेंशन बिजली करेंट आ रहा था, इसी दौरान निकलते बक्त उसकी चपेट में आ गया, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,परिजनों ने बिजली बिभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है
About Author
Post Views: 1,181