फ़िरोज़ाबाद के थाना रजाबली क्षेत्र के गांव कैलाशपुर इलाके बारिस के चलते मकान दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा, एक वृद्ध महिला की हुयी मौत,एक घायल,पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी
वीओ – बुधवार की दोपहर करीव 1 बजे गांव केलासपुर में बड़ा हादसा हुआ है। बारिस के चलते मकान की दीवार भरभरा कर गिर गयी। हादसे में बीरपाल सिंह और उसकी पत्नी मीरा देवी मलबे में दवकर घायल हो गये। जिनको जिला अस्पताल लाया गया। जिसमे मीरा देवी नामक महिला की बुधवार की दोपहर दों बजे इलाज के दौरान मौत गयी। हादसे दों बकरी और एक भैंस की मौत हुयी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।
About Author
Post Views: 1,205