आगामी त्योहारों के मद्दे नजर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

आपसी भाईचारे और सौहार्द से आने वाले त्योहारों को मनाए : जिलाधिकारी

आगामी त्यौहारों बाराह वफात और गणेश विसर्जन को लेकर पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सभी संप्रदायों के धर्म गुरुओं के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दिक्षित एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम व अपर जिलाधिकारी विशु राजा व सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी वह क्षेत्राधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल हुए। आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित किए जाने हेतु जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों , क्षेत्राधिकारियों से उनकी तैयारीयों के संबंध में जायजा लिया तथा सभी आए हुए धर्म गुरुओं से जिलाधिकारी ने अपील की कि आप सब आगामी त्यौहारों को सद्भावना, शांति और और प्रेम भाव से संपन्न कराने में अपना योगदान दें इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारीयों और क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि इन त्योहारों में कितने लोगों को अनुमति देना है इसको सुनिश्चित कर लें खासकर इन त्योहारों में लगे वालंटियरो के पहचान पत्र अवश्य बनवा लें जिससे उनकी पहचान सुनिश्चित हो सके और इन त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में इनकी मदद ली जा सके। आयोजित पंडालो में डॉक्टरों की एक टीम आवश्यक मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने आगे कहा कि डीजे पर यूट्यूब के माध्यम से गानों को कनेक्ट ना होने दें, इन गानों को बजाने के लिए अलग से एक पेन ड्राइव रखें इस बात को भली भांति सुनिश्चित कर लें सोशल मीडिया पर भी इस दौरान नियंत्रण बना रहना चाहिए, कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की कोई ऐसी पोस्ट ना करें जो आपस में सामंजस्य को बिगाड़ता हो या आपसी भाईचारा बिगड़ता हो, जिलाधिकारी ने आए हुए धर्म गुरुओं की इस बात की प्रशंसा की की उन्होंने पूर्व में पूरा सहयोग दिया है और जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि आप सब आने वाले त्योहारों में भी इसी तरह का सहयोग देंगे जिलाधिकारी ने साथ ही यह भी कहा कि घाटों पर रेस्क्यू टीम और लोकल तैराक हमेशा तैयार रहे
इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कहा कि शांति का संदेश देने की जिम्मेदारी आप पर है क्योंकि लोगों पर पकड़ आपकी ज्यादा है और आपकी बातों का प्रभाव भी उन पर ज्यादा पड़ेगा।
साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आयोजन में जल्दबाजी कदापि न करें, दोनों ही तरफ से अराजक तत्व विद्यमान है जो माहौल बिगड़ने का काम करते हैं इनकी पहचान हमें करना है ताकि इन आयोजनों को सफल बनाया जा सके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उत्प्रेरित करने वाले गाने कदापि न बजे आप सभी लोग सोशल मीडिया पर भी शांति की अपील करें कोई भी ऐसी सूचना जो शांतिपूर्ण माहौल को बिगड़ने का कार्य करती है इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें साथ ही साथ आप शांति बनाने हेतु और क्या कर सकते हैं इस पर ज्यादा से ज्यादा विचार करें। इस दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी आज उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh