जिलाधिकारी ने 15वें वित आयोग के तहत चल रहें कार्याें की समीक्षा की, सम्बन्धितों को दिए आवश्यक निर्देश।

नगर पंचायतों में 15वंे वित्त आयोग के तहत कराये जा रहे विकास कार्याें को लेकर जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने इस बैठक में सभी प्रस्तावित कार्याें को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 15वंे वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत बुनियादी अनुदान से कराये जाने वाले कार्याेें की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी नगर पंचायतों में किसी एक सामुदायिक स्थल को अवश्य विकसित करें, जो भी पार्क बन रहे उसमें ओपन जिम और बच्चों के खेलने हेतु झुले इत्यादि अवश्य लगाए जाए, हार्टिकल्चर से जुडी हुई चीजों का भी यहां पर प्रयोग किया जाए, बैठने के लिए हर पार्क में बैंच हो व स्ट्रीट लाइटेें लगी हो। सभी अधिशासी अधिकारियों से जिलाधिकारी ने वंदन योजना और मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के विषय में चल रहे कार्याें की प्रगति की जानकारी ली। जैसा कि ज्ञात है वंदन योजना के अन्तर्गत नगरीय क्षेत्रों मे ंअवस्थित सांस्कृतिक, धार्मिक, पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर आने वालें श्रृद्धालुओं को मूलभूत अवस्थपना सुविधाऐं उपलब्ध कराए जाना है। इसी तरह मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अन्तर्गत कार्यालय भवन, वर्किंग वूमेन हाॅस्टल, कौशल विकास केन्द्र, बारात घर, रिटार्यमेंट होम, निराश्रित ग्रह या रेन बसेरा, पुस्तकालय, ओपन जिम इत्यादि जैसे कार्य कराए जाने है। जिलाधिकारी ने कहा कि इन कार्याें से नगर पंचयतों की दशा-दिशा तो सुधरेगी ही साथ ही साथ आम नागरिकों और उनके बच्चों के लिए खेल और ज्ञान दोनो के स्थान उपलब्ध होने से उनके व्यक्तित्व का विकास होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत होने वाले कार्याें को प्राथमिकता पर लें, ताकि इसके लाभों को निचले स्तर तक पहुचाया जा सकंे। साथ ही जिलाधिकारी ने नगर निगम के तहत कराए जा रहे कार्याें। साथ ही जिलाधिकारी ने नगर पंचायतों को स्वच्छ रखने तथा कुडा निस्तारण हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए भी निर्देशित किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विशु राजा, सभी चैयरमैन व अधिशासी अधिकारी आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh