 थाना रजावली , टूण्डला एवं एसओजी / सर्विलांस टीम की सयुक्त कार्यवाही में डकैती की योजना बना रहे पंखीयां गैंग के 03 शातिर अभियुक्त फहीम, इकराम व मुकद्दर पुलिस मुठभेड में घायल अवस्था में किये गये गिरफ्तार ।
 अभियुक्तगण मुठभेड़ के दौरान बाये पैर में गोली लगने से हुए घायल ।
 गिरफ्तार अभियुक्तगण अन्तर्राज्यीय पंखीया गैंग के सक्रिय सदस्य ।
 कब्जे से 03 तमंचे 315 बोर 06 जिंदा कारतूस ,03 खोखा कारतूस , 01 क्रेटा कर बिना नंबर प्लेट ग्रे कलर ,एक बड़ा लॉक कटर ,एक टॉर्च बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना रजावली क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओ के अनावरण व रोकथाम के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में आज दिनाक 09/09/2024 को थाना रजावली , टूण्डला एवं एसओजी / सर्विलांस की सयुक्त टीम द्वारा दौराने चैकिंग देखरेख शांति व्यवस्था , तलाश वांछित अपराधीगण के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर थाना रजावली क्षेत्रान्तर्गत रामगढ़ गांव में जाने वाले रास्ते पर एटा टुंडला रोड से रामगढ़ गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध क्रेटा कार के पास 05 व्यक्ति खड़े थे जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे और भागते हुये पुलिस टीम पर फायर कर दिया आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में 03 व्यक्तियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया । अन्य 02 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये । जिनकी तलाशी हेतु कांबिंग चल रही है । घायल व्यक्तियों की पहचान 1.फहीम पुत्र मोo निवासी नगरिया कला थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली 2. इरफान पुत्र अख्तर निवासी गढ़िया पैगंबरपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायूं 3. मुकद्दर अली पुत्र शमशाद अली निवासी गढ़िया पैगंबरपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायूं को के रूप में हुई है । घायल अभियुक्तों पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1.फहीम पुत्र मोo निवासी नगरिया कला थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली ।
2.इरफान पुत्र अख्तर निवासी गढ़िया पैगंबरपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायूं ।
3. मुकद्दर अली पुत्र शमशाद अली निवासी गढ़िया पैगंबरपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायूं ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त फहीम-
1 463/2020 457/380 भादवि थाना हररपालपुर जनपद हरदोई ।
2 466/2020 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बेहटा गोकुल जनपद हरदोई ।
3 29/2023 457/380 भादवि थाना पुरछापार जनपद मजुफ्फरनगर ।
4 45/2023 457/380 भादवि थाना पुरछापार जनपद मजुफ्फरनगर ।
5 28/2023 457/380 भादवि थाना पुरछापार जनपद मजुफ्फरनगर ।
6 30/2023 457/380 भादवि थाना पुरछापार जनपद मजुफ्फरनगर ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुकद्दर-
1 200/2023 380 भादवि थाना माठ जनपद झाँसी ।
2 163/2023 380/457 भादवि थाना रविन्द्र नगर जनपद कुशीनगर ।
3 332/2023 380/457/411 भादवि थाना रामकोला कुशीनगर ।
4 372/2023 380/457/411 भादवि थाना रामकोला कुशीनगर ।
5 374/2023 307457/380/411/419/420/467/472/120बी भादवि 3/25 आर्मस एक्ट कुशीनगर ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त इरफान-
1. 239/2021 457/380/411 भादवि थाना हसरतपुर जनपद शाहजहाँपुर ।
2. 284/2021 457/380/411 भादवि थाना हसरतपुर जनपद शाहजहाँपुर ।
3. 255/2021 380/411 भादवि थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर ।
4. 265/2021 380/411 भादवि थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर ।
5. 219/2021 457/380/411 भादवि थाना कटरा शाहजहाँपुर
6. 291/2021 147/148/149/307 भादवि थाना कटरा शाहजहाँपुर
7. 348/2021 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कटरा शाहजहाँपुर
8. 291/2021 147/148/149/307 भादवि थाना कटरा शाहजहाँपुर
9. 178/2021 457/380/411 भादवि थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर ।
10. 259/2021 457/380/411 भादवि थाना पुवाँया जनपद शाहजहाँपुर ।
11. 329/2021 380/411 भादवि थाना सदर बाजार शाहजहाँपुर ।
12. 317/2021 457/380/411 भादवि थाना सदर बाजार शाहजहाँपुर ।

बरामदगी-
1. 03 तमंचे 315 बोर 06 जिंदा कारतूस ,03 खोखा कारतूस ।
2. 01 क्रेटा कर बिना नंबर प्लेट ग्रे कलर
3.एक बड़ा लॉक कटर
4.एक टॉर्च

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
01. प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
02. प्रभारी निरीक्षक विनय मिश्र थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
03. उ0नि0 अमित तोमर प्रभारी सर्विलांस जनपद फिरोजाबाद ।
04. उ0नि0 दीपक तिवारी प्रभारी एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
05. व0उ0नि0 शिवभान सिंह थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
06. मु0आ0 380 हरवीर कुन्तल एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
07. मु0आ0 736 सुशील कुमार एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
08. आरक्षी 879 जय प्रकाश एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
09. आरक्षी 887 उग्रसेन एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
10. मु0 आ0 837 अमित चौहान सर्विलाँस सेल जनपद फिरोजाबाद ।
11. मु0 आ0 186 करनवीर सिंह सर्विलाँस सेल जनपद फिरोजाबाद ।
12. मु0 आ0 1059 देवेन्द्र कुमार सर्विलाँस सेल जनपद फिरोजाबाद ।
13. आरक्षी 118 रघुराज सिंह सर्विलाँस सेल जनपद फिरोजाबाद ।
14. आरक्षी 723 कृष्ण कुमार सर्विलाँस सेल जनपद फिरोजाबाद ।
15. आरक्षी 1176 लोकेश गौतम सर्विलाँस सेल जनपद फिरोजाबाद ।
16. मु0आ0 अमित उपाध्याय सर्विलाँस सेल जनपद फिरोजाबाद ।
17. चालक मु0आ0 638 रमाकांत एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
18. चालक मु0आ0 प्रेम कुमार सर्विलाँस सेल जनपद फिरोजाबाद ।
19. है0का0 उदय थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
20.का0 राजकुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
21.का0 1007 अभिषेक शर्मा थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
22. का0 59 गिरीश कुमार थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh