वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा हुए बच्चे मुंतशिर को खोजकर सकुशल परिजनों के किया सुपुर्द ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद फिरोजाबाद द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा मुंतशिर पुत्र मोहम्मद मेजूफ उम्र करीब 12 वर्ष नि0 एफएस कोलेज बालाजी मन्दिर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद स्थायी पता बैलवाडी वार्ड न0 12 पंचायत पकरी पोस्ट तरवी ब्लाक पलासी पोस्ट अररिया जिला अररिया बिहार जो दि0 06.9.24 को बिना बताये घर से चला गया था । जिसके सम्बन्ध मे थाना शिकोहाबाद पर सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना शिकोहाबाद पर पुलिस टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व काफी अथक प्रयास के बाद गुमशुदा मुंतशिर पुत्र मोहम्मद मेजूफ उम्र करीब 12 वर्ष उपरोक्त को रेलवे स्टेशन शिकोहाबाद फिरोजाबाद से सकुशल बरामद किया गया । गुमशुदा मुंतशिर पुत्र मो0 मेजूफ से मिलकर उसके परिजन अत्यन्त प्रसन्न हुए व मुंतशिर उपरोक्त को उसके परिवारीजनो के सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा पुलिस का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया गया ।

पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 ओंकार नाथ यादव थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
3. का0 862 अमन छौकर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh